कैम्पा की बड़ी सौगात- विद्युत विभाग को जारी किये 150 करोड़

कैम्पा की बड़ी सौगात- विद्युत विभाग को जारी किये 150 करोड़

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- जल,जंगल व जमीन को लेकर देश में विशिष्ठ पहचान रखने वाले उत्तराखंड राज्य को कैम्पा की तरफ से बड़ी सौगात मिली है अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले दिनों में राज्य के घने जंगलों के बीच गुजरने वाली सभी विद्युत लाइनों को भौगोलिक स्तिथि के अनुरूप अंडर ग्राउंड करने की योजना पर विचार किया जा रहा है इसके लिये बकायदा कैम्पा की तरफ से सैद्धांतिक स्वीकृति भी मिल चुकी है और करीब 150 करोड़ का बजट राज्य विद्युत विभाग को जारी होने जा रहा है।

कैम्पा(क्षतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण) ने राज्य में पहली बार जंगलों को सुरक्षित रखने व आंधी तूफान के दौरान होने वाले ब्रेक डाउन को कम करने के साथ ही सबसे जरूरी ये कि विद्युत तारो के टूट जाने से जानवरों को होने वाले नुकसान को खत्म करने के लिये इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति प्रदान की है योजना के तहत सघन वन क्षेत्रों के अलावा नेशनल पार्को,रिजर्व फारेस्ट व सेंच्युरीज के बीच होकर गुजरने वाली सभी विद्युत तारो को अंडर ग्राउंड किया जायेगा और जिस जगह पर अंडर ग्राउंड की सहूलियत नही होगी वहाँ पर तारो को कवर कंडेक्टर किया जायेगा जिससें कि जंगल भी बचें,जानवरों को भी नुकसान ना हो और सबसे बड़ा ये कि लाइट की बर्बादी ना हो।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
अधिकारियों के मुताबिक कैम्पा की तरफ से मिली सैद्धांतिक स्वीकृति के बाद से डीपीआर तैयार हो रही है उम्मीद है कि जल्द ही इस योजना का शुभारंभ हो जायेगा।

अगर कैम्पा का ये प्रोजेक्ट धरातल पर उतरता है तो जल्द ही राज्य के जंगल विधुत तारो से मुक्त हो जायेंगे और अक्सर होने वाले ब्रेक डाउन से भी निजात मिल जायेगी इतना ही नही आधी तूफान के दौरान तार टूटने से कटने वाले पेडों को भी नया जीवन मिलेगा साथ ही करेंट की चपेट में आकर जान गवाने वाले बेजुबानो को भी बचाया जा सकेगा।

उत्तराखंड