कोटाबाग सीएचसी सील- डॉक्टर समेत छह स्वास्थ्य कर्मी क्वॉरेंटाइन

Spread the love

रिपोर्ट- सतीश जोशी वरिष्ठ संवाददाता
कालाढूंगी-(नैनीताल) कालाढूंगी में बीते गुरुवार को हुई 121 लोगों की कोरोना जांच में सात लोगों के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। पॉजिटिव आए एक युवा का सीएससी कोटाबाग में इलाज चल रहा था जिसको देखते हुए एतियात के तौर पर सीएससी कोटाबाग को सील कर दिया गया है। युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर वह संपर्क में आए अन्य 5 स्वास्थ्य कर्मी सेल्फ कावरांटेन हो गए हैं अस्पताल को सनराइज सनराइज कर इमरजेंसी सेवा दूसरे रूम में शिफ्ट कर दी गई है कोटाबाग सीएससी प्रभारी डॉ देवेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त युवक का उनके द्वारा उपचार किया जा रहा था जिस कारण वह और उनकी टीम सेल्फ कवारांटेन हो गई है

कालाढूंगी से भेजे गए 121 कोरोना सैंपलों में से 99 की सोमवार को रिपोर्ट आई।
इसमें से1 कोटाबाग, 1 कालाढूंगी वार्ड 3 में पॉजिटिव आये युवक की बहन व 5 लोग रामपुर चकलुवा क्षेत्र के एक ही परिवार के हैं। इस परिवार में विगत दिन एक रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद घरवालों के लिए गए थे सैंपल।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 22 रिपोर्ट और आनी है।