रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कोरोना संकट काल मे न्यायायिक कार्यों को सकुशलता पूर्वक संपादित करने व इससे होने वाली व्यवहारिक दिक्कतों को देखते हुवे नैनीताल हाईकोर्ट में आज अहम मंथन हुआ इस दौरान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश,महाधिवक्ता व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित महासचिव के मध्य वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा संभावनाओं को तलाशने पर गहनता पूर्वक विचार विमर्श किया गया इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश द्वारा मौखिक रुप से आदेशित करते हुवे कहा गया कि वर्तमान समय मे ऐसे कितने अधिवक्ता शहर में मौजूद है उन सभी अधिवक्ताओं की सूची तैयार कर हाईकोर्ट को उपलब्ध कराएं तांकि कोरोना संकट के दौरान आगे की योजना को तैयार किया जा सके जिससे कि न्यायायिक कार्यो में किसी भी तरह का कोई व्यवधान ना हो और अधिवक्ताओं की स्थिति का भी पता चल सके।
इस मंथन के बाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की तरफ से नैनीताल शहर में मौजूद सभी अधिवक्ताओं से अपील करते हुवे कहा कि वो 21 मई प्रातः 11 बजे तक बार एसोसिएशन की मेल आईडी hcbarnainital@gmail. com पर सूची उपलब्ध कराएं तांकि समय पर पूरी सूची को हाईकोर्ट के समक्ष प्रेषित किया जा सके।