रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कोरोना के बीच पर्यटन नगरी नैनीताल सैलानियों से गुलजार हो गई है।
वीकेंड के चलते नैनीताल और आसपास के इलाके सैलानियों से पट गये है और हर कोई यहाँ शुद्ध आबोहवा के बीच सुकून के पलों को बिता रहा है।
बात नैनीताल की करें तो यहाँ के मुख्य आकर्षण नैनीझील में सैलानी नौका विहार का आनंद लेने के साथ ही रमणीक स्थानों की सैर कर रहे है।
कोरोना संकटकाल में नैनीताल सहित पहाड़ों में सैलानियों की खासा आमद देख कर ऐसा नजारा लग रहा है मानो मई-जून का सीजन चल रहा हों।
सैलानियों की आमद से बंद पड़े कारोबार को भी पंख लग गये है छोटे कारोबारी हों या होटल व्यवसायी लंबे अर्से बाद इनका काम फिर पटरी पर चल पड़ा है हालाकि कोरोना का भय भी बना हुआ है लेकिन रोजी के सामने ये भय बहुत छोटा नजर आ रहा है यही वजह है कि बाजारों में खूब रौनक है।