रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पूरी दुनिया इस वक्त वैश्विक महामारी से गुजर रही है लेकिन संकट के इस पल में भी जीवटता की तलाश लोग कर रहे है क्योंकि जीवन निरंतर चलता रहता है और कैसे मुश्किल दौर में भी मौज मस्ती के पल चुराये जाते है ये कोई इन सैलानियों से सीखे ये नजारा है सरोवर नगरी नैनीताल का जहाँ लंबे अर्से बाद वीकेंड पर चहल पहल दिखी।
कोरोना के बीच अवसाद से बचने के लिये भी सैलानी पहाड़ों की मनोरम वादियों का रुख कर रहे है चूंकि नैनीताल में अब नौका संचालन भी हो रहा है और फड़ व्यवसाईयों को भी फड़ लगाने की अनुमति मिल चुकी है ऐसे में सुरक्षा के मानकों का पालन करते हुवे जहाँ पर्यटन बड़ रहा है वही कारोबार को भी हल्की गति मिली है और महीनों से बेरोजगार पड़े छोटे कारोबारियों को भी उम्मीद जगी है।