खबर का असर

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- त्रिशूल वाणी द्वारा 21 जून को नैनीताल के डीएसए मैदान में “खेल के मैदान में कुछ और ही खेल” से जनता व प्रशासन को रुबरु कराया था जिसके बाद से खबर का असर देखने को मिल रहा है।


आज हम आपको डीएसए मैदान की तस्वीरें दिखा रहे है जहाँ पर बच्चे खेल रहे है

कुछ दिन पहले ये तस्वीर कुछ और ही थी यहाँ पर लोगों ने गाड़ी चलाना सीखना शुरु कर दिया था लेकिन खबर को प्रमुखता से दिखाये जाने के बाद डीएसए प्रशासन जागा मैदान के उन प्वाइंट्स को बंद किया गया जहाँ से अवैध रुप से गाड़ियां मैदान में प्रवेश कर रही थी और ऐसे तमाम लोगों को रोका गया जो खेल के मैदान का दुरुपयोग कर रहे थे।
डीएसए प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाये जाने के बाद जो नजारा बदला है वो आपके सामने है और यहाँ पर बच्चो को खेलते हुवे देखकर लग रहा है वास्तव में मैदान का सदुपयोग हो रहा है मैदान में उसके वास्तविक हकदारों को खेलता देखकर खबर दिखाये जाने का हमारा मकसद भी पूरा हो गया।