रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- त्यौहारी सीजन में आम लोगों की सेहत को देखते हुवे खाद्यय विभाग ने नैनीताल के बाजारों में सघन छापेमारी अभियान चलाते हुवे आज करीब 6 दुकानों में मिठाई व अन्य खाद्यय पदार्थो के सेंपल लिये इस दौरान नैनी स्वीट हाउस के कारखाने में भयंकर गंदगी पाई गई कारखाने में साफ सफाई का कोई इंतजाम नही किया गया था जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे धारा 58 के तहत चालान काटा गया।
वरिष्ठ खाद्यय सुरक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह के नेतृत्व में पिछले 28 अक्टूबर से छापेमारी का अभियान चलाया जा रहा है जो कि आगामी 13 नवम्बर तक चलेगा इस दौरान नैनीताल शहर सहित पूरे जनपद में इसको सक्रिय रूप से चलाया जायेगा।
इस मौके पर आज बेतालघाट के वरिष्ठ खाद्यय सुरक्षा अधिकारी राजेश शर्मा,तहसीलदार नितेश डांगर, एसआई सोनू बफेला, नंद किशोर व कैलाश टम्टा मौजूद रहे।