खुशखबरी- भविष्य की जरूरतों को देखते हुवे पवित्र आदि कैलाश यात्रा पड़ावों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करायेगा निगम- पर्यटन विभाग व कुमाऊं मंडल विकास निगम अवस्थापना सुविधाएं बेहतर करने के लिये बना रहा है कार्य योजना- यात्रियों को मिलेगी रहने ठहरने की शानदार सुविधा- स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

खुशखबरी- भविष्य की जरूरतों को देखते हुवे पवित्र आदि कैलाश यात्रा पड़ावों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करायेगा निगम- पर्यटन विभाग व कुमाऊं मंडल विकास निगम अवस्थापना सुविधाएं बेहतर करने के लिये बना रहा है कार्य योजना- यात्रियों को मिलेगी रहने ठहरने की शानदार सुविधा- स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही पवित्र कैलाश मानसरोवर एवं आदि कैलाश यात्रा पर जाने वाले बाबा के भक्तों को कुमाऊं मंडल विकास निगम बड़ी सौगात देने जा रहा है।
दरअसल पर्यटन विभाग व यात्रा संचालक कुमाऊं मंडल विकास निगम के सांझा प्रयासों से बूंदी,गूंजी, कालापानी,नाभीढांग, छियालेख व जोलिंगकोंग सहित अन्य प्रमुख पड़ावों पर अवस्थापना सुविधाएं बेहतर करने के मकसद से कार्य योजना तैयार कर रहा है इतना ही नहीं भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुवे निगम आवासीय सुविधा मुहैया कराने जा रहा है।
यात्रा रुट का विस्तृत दौरा कर लौटे निगम के महाप्रबंधक ए पी बाजपेयी ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के प्रयासों से भारत-तिब्बत सीमा तक आल वेदर रोड का काम चल रहा है और अगले दो सालों में सड़क निर्माण का कार्य और अच्छा हो जायेगा जिसका फायदा यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को होगा।

बाजपेयी ने बताया कि बेहतर रोड कनेक्टविटी के चलते पड़ावों में भी कमी आयेगी और यात्री सड़क मार्ग से सुगम यात्रा कर सकेंगे दूसरी तरफ यात्रा के दौरान समय और दिन दोनों की बचत होगी।
महाप्रबंधक बाजपेयी ने कहा कि निगम के प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी पड़ावों का सर्वे कराया गया है ताकि उस इलाके में यात्रियों के रहने ठहरने के लिये आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

उत्तराखंड