रिपोर्ट- राजू पाण्डे
नैनीताल- खेल के मैदान में सब्जियों की दुकान सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा है पर कोरोना के ख़ौफ़ से वो भी हो रहा है जो आज से पहले कभी नही हुआ।
दरअसल नैनीताल में Social Distance यानि सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये कल से खेल के मैदान यानि DSA मैदान में सब्जी मंडी खोली जायेगी लोगों की अनिवार्य जरूरतों मे शुमार सब्जियां लोगो को मुहैया कराने के साथ ही गैदरिंग को रोकने के लिये ये कदम उठाया गया है।
फ्लैट मैदान में इसके लिये सुबह 7 से 10 बजे तक 13 दुकानें खोली जायेंगी जो दूर दूर होंगी तांकि भीड़ एक जगह एकत्र न हो मंडी में सुरक्षा के लिये पुलिस भी मौजूद होगी जो कालाबाजारी व ओवर रेटिंग पर भी रोक लगायेगी।।।