रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल-:पिछले 24 सालों से कुमाऊं की सांस्कृतिक व लोक रंगो को संरक्षित करने के लिये सामाजिक संस्था युगमंच की तरफ से नैनीताल में खड़ी होली का आयोजन किया जा रहा है जिसका एकमात्र मकसद है यहा कि अति विशिष्ट खड़ी होली को जीवंत रखना और भावी पीढ़ी को इस गौरवशाली सांस्कृतिक धरोहर से जोड़कर हस्तांरित करना।
युगमंच द्वारा आयोजित होने वाली खड़ी होली में इस बार पाटी चंपावत व लड़िधुरा बाराकोट से आये होल्यारों की टीमो ने भाग लिया और नैना देवी मंदिर में खड़ी होली का शानदार मंचन किया और बाद में जुलूस निकाला।
[metaslider id=3318]
युगमंच की होली का आयोजन कर रहे प्रसिद्ध रंगकर्मी जहूर आलम ने कहा कि पहले नैनीताल में केवल बैठकी होली का ही आयोजन होता था बाद में यहा खड़ी होली को लाया गया जिसको नैनीताल से एक नई पहचान दिलाने व संरक्षित करने के लिये मंच ने प्रयास किया और जो काफी हद तक सफल भी रहा है और हर साल इसमे नए नए रंग भी देखने को मिल रहे है और कैसे भावी पीढ़ी को इस लोक विधा के बारे में बताया जाये और कैसे युवाओं को इसमे जोड़ा जाये इसको लेकर लगातार मंच कार्यशालाओं के जरिये युवाओं को ट्रेंड कर रहा है और उनका मंचो पर प्रदर्शन भी कराया जा रहा है तांकि ये गौरवशाली परंपरा लोक जीवन मे बसी रहे और लोगो के सांस्कृतिक जीवन मे उमंग बनी रहे।।।