रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- मुश्लिम समुदाय के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक बकरीद पर भी कोविड़-19 का असर देखने को मिल रहा है इन्ही सारी तमाम दिक्कतों व हालात को देखते हुवे नैनीताल में भी लोगों से घरों पर रहकर बकरीद की नमाज अदा करने की अपील की है।
जामा मस्जिद के इमाम अब्दुल खालिक ने बकरीद की पूर्व संध्या पर बयान जारी करते हुवे सभी लोगों से घरों पर रहकर नमाज अदा करने की अपील की है इसके अलावा लोगों से कोरोनाकाल में सामाजिक दूरी का पालन करते हुवे कुर्बानी के वक्त साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को भी कहा है जिससे कि किसी को कोई दिक्कत ना हो और कुर्बानी को याद रखने के साथ ही सलामी देने का त्योहार बकरीद को शांतिपूर्वक मनाया जा सके।
इमाम अब्दुल खालिक ने कहा कि मस्जिद के अंदर भी ज्यादा लोगों को आने की अनुमति नही है लिहाजा सीमित संख्या में ही लोग मस्जिद के भीतर ईद उल-अजहा की नमाज अदा करेंगे।
आपको बता दें कि कल यानी 1 अगस्त को बकरीद का त्योहार मनाया जाना है ऐसे में प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षात्मक इंतजामात किये गये है।