रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कोरोना महामारी के चलते इस बार घरों पर ही अता की जायेंगी ईद की नमाज।
नैनीताल के प्रसिद्ध डीएसए मैदान में आज जिला प्रशासन व मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच ईद को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई इस दौरान तय किया गया कि इस बार सभी लोग अपने अपने घरों पर ही ईद की नमाज को अता करेंगे और सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखेंगे।
भाईचारे के पर्व ईद को लेकर एसडीएम विनोद कुमार ने सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से विशेष अपील करते हुवे कहा कि लॉकडाउन का पालन करते हुवे इस पर्व को घर पर ही मनाये साथ ही एक दूसरे के घरों पर आवाजाही ना करें।
प्रशासन द्वारा आयोजित बैठक का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी दिल से स्वागत कर घरों पर रह कर ही ईद की नमाज अता करने का ऐलान किया है।