रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल में कल रात 10 बजे एक गुलदार ने घर मे घुसकर कुत्ते को उठा लिया गुलदार बड़ी सफाई से घर मे घुसता है कुत्ते के पीछे दौड़ता है कुत्ता घर के अंदर जाता है गुलदार भी पीछे-पीछे जाता है और खाली हाथ लौट आता है लेकिन ये क्या कुत्ता वापस अंदर से अपनी मौत को झाँकने बाहर आता है इस बार वार खाली नही जाता और गुलदार घर के भीतर से शिकार करने में सफल हो जाता है गनीमत ये रही कि जिस कमरे से कुत्ते को उठाया वही पर घर की बिटिया भी थी जो बाल-बाल बची इतने में घर के सभी सदस्य भी बाहर आ जाते है लेकिन कुत्ते को नही बचा पाते इस पूरी घटना से परिवार दशहत में है।
ये पूरी घटना तल्लीताल निवासी चंदन सिंह अधिकारी के घर की है घर मे सीसीटीवी कैमरे लगे है जिसमें गुलदार का आतंक देखा जा सकता है हालाकि घटना के वक्त परिवार के सब लोग एकत्र हो गये और कुत्ते को बचाने की तमाम कोशिशें भी की पर गुलदार के मजबूत जबड़े से उसे बचा नही सके।