चार युवक लाकडाउन में दिल्ली से घूमने पहुंचे नैनीताल- पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा गाड़ी हुई सीज

चार युवक लाकडाउन में दिल्ली से घूमने पहुंचे नैनीताल- पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा गाड़ी हुई सीज

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- शुक्रवार को दिल्ली से चार युवक घूमने के लिए नैनीताल पहुंच गए युवकों ने ना तो उत्तराखंड स्मार्ट सिटी पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन कराया था ना ही युवकों के पास कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट थी पुलिस ने युवकों की कार सीज कर चारों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।

मंगोली चौकी में पुलिस ने डीएल 1सी एए 1614 नंबर की होंडा अमेज कार को रोक कर दिल्ली कमल विहार निवासी गोपी शर्मा,अभिषेक, पंकज कुमार व हेमंत कुमार से पूछताछ की तो पता चला कि उनका न तो उत्तराखंड स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन है ना ही उनके पास कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट है ऐसे में पुलिस द्वारा युवकों को वापस दिल्ली जाने के लिए कहा जिस पर युवक पुलिस कर्मियों से ही भीड़ गए।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कोविड नियमों का उलंघन करने पर चारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270, महामारी अधिनियम व 51 बी आपदा प्रबंधन के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है साथ ही युवकों की कार भी सीज कर दी गई है।

उत्तराखंड