रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नयना देवी मंदिर में लंबे समय बाद एक बार फिर से भक्त माता को चुनरी और नारियल का प्रसाद चढ़ाने लगे है इस दौरान माँ के दर्शनों के लिये बड़ी संख्या में भक्त मंदिर में प्रवेश कर प्रसाद अर्पित कर मनोवांछित फल की कामना कर रहे है।
पिछले 1 अक्टूबर से माता को प्रसाद चढ़ाने की अनुमति मिलने से जहाँ भक्तों में खुशी की लहर है वही प्रसाद विक्रेताओं का भी प्रसाद खूब बिक रहा है वीकेंड के चलते नैनीताल पहुँचे सैलानी भी माता रानी के दर्शन कर माँ को चुनरी व नारियल अर्पित कर रहे है।
आपको बता दें कि पिछले करीब 7 महीनों से मंदिर में प्रसाद चढ़ाने की अनुमति नही थी यहाँ तक कि इस बार माँ नंन्दा-सुनंदा को भी भक्त प्रसाद अर्पित नही कर पाये थे और नवरात्रों से ठीक पहले मंदिर में प्रसाद चढ़ाने की अनुमति मिलने भक्तों में अपार खुशी है वो इसे माता का प्रसाद मानते है।