छात्राओं की फिल्डिंग ने आउट की पुरानी सोच

छात्राओं की फिल्डिंग ने आउट की पुरानी सोच

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- क्रिकेट को आमतौर पर पुरुषों का ही खेल माना जाता है हालाकि आज महिला क्रिकेटर भी धमाल मचा रही है लेकिन सोच आज भी वही है आज भी महिला क्रिकेट लोकप्रियता के मामले में कई सोपान पीछे है लेकिन अब इस मिथक को तोड़ने के लिये पहाड़ में पहली बार महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
अल्मोड़ा के भतरौजखान में आयोजित प्रतियोगिता का पहला मैच रानीखेत और भतरौजखान के बीच खेला गया जिसमें विजयी तो रानीखेत की टीम रही लेकिन जश्न पूरे पहाड़ ने मनाया ये जश्न था पुरानी सोच को आउट करने का।

बेतालेश्वर सेवा समिति ने पहाड़ की छात्राओं को ये मौका दिया इस टूर्नामेंट का उद्धघाटन बेतालेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष व समाजसेवी राहुल अरोरा ने किया।
महिला क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने का मकसद पहाड़ की लड़कियों को एक बेहतर मंच देने के साथ ही उनकी प्रतिभा को निखारना है ताकि पहाड़ की आल राउंडर लड़कियां और बेहतर कर पायें और पहाड़ देश को बेहतर खिलाड़ी दे सके।

उत्तराखंड