रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- मृदुभाषी,बेबाक व निर्भीक पत्रकारिता के लिये अपनी अलग पहचान रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार दानिश खान आज भले ही हमारे बीच से अलविदा हो गये हों मगर उनकी अमिट छाप सदा हमारे बीच मौजूद रहेगी।
जैन टीवी से अपनी पत्रकारिता का सफर शुरु करने वाले दानिश खान वर्तमान में गढ़वाल की माटी व डेली हंट न्यूज ऐजेंसी के लिये काम कर रहे थे कि अचानक भरे पूरे परिवार छोड़ कर अलविदा कर गये वो अपने पीछे बेटा,बेटी व पत्नी के साथ ही पूरे परिवार को छोड़ कर चले गये उनके अचानक यू दुनिया से चले जाने से मीडिया जगत के साथ ही राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों में शोक की लहर है सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने अपनी शोक संवेदनायें व्यक्त की है।
दानिश खान के छोटे भाई खालिद बताते है कि उनका यू चले जाना सर से छत गायब होने समान है और आज वो जो कुछ भी है सिर्फ बड़े भाई दानिश की ही बदौलत है।