रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- गरीबो को सस्ती जैनिक दवाइयां कम दामों पर उपलब्ध हो और लोग आसानी से महंगी दवाईयों को सस्ते में खरीद सके इसी परिकल्पना को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों की शुरुआत की और पूरे देश मे इसको शुरु किया गया जिसका आम जनता भरपूर लाभ भी उठा रही है।
मगर नैनीताल में 29 अक्टूबर 2017 को खोला गया जन औषधि केंद्र पिछले करीब 3 महीनों से बगैर दवाईयों के संचालित हो रहा है बीड़ी पाण्डे जिला अस्पताल में खोला गया जन ओषधि केंद्र में रोजाना सैकड़ो लोग दवाईयां लेने आते है मगर यहा जब वो दवा लेने आते है तो उनको दवा की जगह निराशा हाथ लगती है और लोग मायूस होकर वापस लौट रहे है।
जब इस बारे में अपर चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि पंत से वार्ता की गई तो उन्होंने केंद्र में दवा नही होने की बात को स्वीकारा और बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर ऑडिट कराया जा रहा है और जल्द ही केंद्र में दवाईयों का स्टॉक आ जायेगा।
इन सबके बीच बड़ा सवाल ये कि आखिर कब तक ऑडिट चलेगा और कब लोग जन औषधि केंद्र का लाभ उठा पायेंगे।