ठंडी सड़क पर रंगों की कदमताल

ठंडी सड़क पर रंगों की कदमताल

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- “यहाँ धूप क्या,क्या सावन,बहारें भी बरसती है” ये हम नही कह रहे है ये बोल रही है प्रकृति की रोमानियत, यहाँ प्रकृति बोलती है।

धर्म,आस्था,रोमांच,सौंदर्य, एकांत प्रकृति का हर रंग आपको देखने को मिलेगा हम बात कर रहे है नैनीताल की ठंडी सड़क की।
ठंडी सड़क ब्रिटिश काल से ही विद्यमान है जैसा कि नाम से ही विदित होता है यहाँ आपको मई-जून में भी ठंडक और ताजगी का अहसास होगा।

झील किनारे अनगिनत हरे भरे वृक्षों की प्रजातियां,पक्षियों का कलरव,मंदिर में बजती घंटियां और प्रकृति के इतने करीब ठंडी सड़क में चहलकदमी अपने आप में रोमांच पैदा करती है।
अगर आप भी नैनीताल घूमने आयें तो एक बार ठंडी सड़क में चहलकदमी का आनंद जरुर उठायें नैसर्गिक सौंदर्य के बीच करीब 1 किलोमीटर का ये सफर न केवल आपको तरोताजा करेगा बल्कि यहाँ मौजूद प्रकृति के अनगिनत रंग आपके सफर में रंग भरकर आपके ट्रिप को यादगार बना देगा।

उत्तराखंड