रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में आज कोरोना संक्रमण के चलते मल्लीताल क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला व उनकी पुत्री की मौत हो गई है बुजुर्ग महिला घर में आइसोलेट थी जबकि उनकी पुत्री सुशीला तिवारी हल्द्वानी में भर्ती थी।
गौरतलब है कि मल्लीताल चीना हाउस निवासी नन्दी साह(94)वर्ष पत्नी स्व0 गजेंद्र लाल साह (गगन साह सेठजी) पिछले कुछ दिन से अस्वस्थ थीं और कोरोना पॉजिटिव थी बीती रात उनका निधन हो गया है। उनकी पुत्री चीमा साह जो कोरोना पॉजिटिव थी उनको उपचार हेतु सुशीला तिवारी हल्द्वानी में भर्ती किया गया था बीती रात उनका भी निधन हो गया है वे अविवाहित थी।
एक साथ मां व बेटी के निधन से उनका परिवार सदमे में है।स्व0 नन्दी साह के बड़े पुत्र सज्जन साह का भी सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में इलाज चल रहा है।