रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- अगले माह सितंबर में होने वाली नीट व जेईई की परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
नैनीताल में पूर्व विधायक सरिता आर्य व वरिष्ठ नेता डॉ रमेश पाण्डे के नेतृत्व में कांग्रेसियों से तल्लीताल गांधी चौक पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया और सरकार से आगामी माह में होने वाली नीट व जेईई की परीक्षा तिथि में बदलाव करने के साथ ही देश के भविष्य को बचाने की मांग की है।
इस दौरान सरिता आर्य ने केंद्र सरकार की मंशा पर सवालिया निशान लगाते हुवे कहा कि इस वक्त पूरा देश कोरोना महामारी की मार झेल रहा है ऐसे में सरकार को जरूरत है कि वो परीक्षाओं की तिथि में बदलाव करे जिससे कि बच्चों के भविष्य से किसी तरह का कोई खिलवाड़ ना हो।