रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार- धर्मनगरी हरिद्वार में बीती रात को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया दरसअल हरकी पैड़ी के पास लगे ट्रांसफार्मर में आकाशीय बिजली गिरने से उससे सटी करीब 80 फीट ऊंची दीवार भरभरा कर गिर गई और दीवार का सारा मलवा ब्रह्मकुंड में समा गया इतना ही नही दीवार गिरने से विद्युत लाइनों को भी खासा नुकसान हुआ है
गनीमत रही की इस पूरी घटना जानमाल का कोई नुकसान नही हुआ।
हरिद्वार नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सतपाल महाराज के मुताबिक भले ही ये घटना आकाशीय बिजली के गिरने से हुई हो मगर जिस तरह से हरिद्वार शहर में विकास कार्यो के नाम पर सड़को को खोदा जा रहा है
उससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि शासन-प्रशासन हरिद्वार को लेकर कितना गंभीर है लिहाजा उन्होंने सरकार से हरिद्वार में योजनाबद्ध तरीके से कार्यो को कराने की मांग की है।