रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पिथौरागढ़ नगर पालिका को नैनीताल हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है दरअसल नगर पालिका द्वारा पपदेव गांव में निराश्रित पशुओं के लिये बनाये जा रहे गौशाला निर्माण कार्य पर कोर्ट ने अग्रिम आदेशो तक रोक लगाते हुवे नगर पालिका पिथौरागढ़ से जवाब तलब किया है।
आपको बता दे कि पिथौरागढ़ नगर पालिका की तरफ से जिले के तहत आने वाले पपदेव गांव में एक गौशाला का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसका ग्रामीण पुरजोर विरोध कर रहे है और ग्राम सभा की बैठक में भी इसका प्रस्ताव पारित किया गया है बावजूद इसके पालिका की तरफ से निर्माण कार्य कराया जा रहा है
क्षुब्ध होकर ग्राम प्रधान सुनीता देवी व अन्य महिलाओं ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की और कहा कि जिस जगह पर गौशाला का निर्माण किया जा रहा है
उससे ना केवल चरागाहों को नुकसान होगा बल्कि पर्यावरण पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा उक्त याचिका पर सुनवाई करते हुवे कोर्ट ने गौशाला के निर्माण पर अग्रिम आदेशो तक रोक लगाते हुवे नगर पालिका से जवाब मांगा है।