नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के 51 साल पूरे- 23 जनवरी को मनाया जायेगा भव्य स्थापना दिवस- देशभर में आयोजित होंगे पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन- राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री व प्रान्तों के राज्यपालों सहित मुख्यमंत्रियों को सौंपे जायेंगे ज्ञापन

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के 51 साल पूरे- 23 जनवरी को मनाया जायेगा भव्य स्थापना दिवस- देशभर में आयोजित होंगे पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन- राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री व प्रान्तों के राज्यपालों सहित मुख्यमंत्रियों को सौंपे जायेंगे ज्ञापन

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कलमकारों की आवाज को बुलंद करने वाले देश के सबसे बड़े संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जनलिस्ट्स (इंडिया) आगामी 23 जनवरी को 51 साल पूरे करने जा रहा है।
23 जनवरी 1972 को पत्रकारों के हक हुकुको व उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ने को लेकर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) की स्थापना की गई तब से लेकर आज तक यूनियन पत्रकारों के अधिकारों को लेकर लंबी लड़ाई लड़ रहा है और अडिग होकर पत्रकारों की आवाज को बुलंद करता आ रहा है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
दिल्ली में आज एनयूजे-आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साँथ बैठक कर 23 जनवरी स्थापना दिवस को लेकर मंथन किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने दूरभाष पर कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुवे बताया की 23 जनवरी के बाद यूनियन देशभर में एक बड़ी लड़ाई लड़ने जा रहा है जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून अधिनियम,मीडिया काउंसिल,मीडिया कमीशन के साँथ ही पत्रकारों के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न को लेकर रूपरेखा तैयार की जायेगी इसके अलावा यूनियन के 51 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सामाजिक सहभागिता व गोष्ठियों का भी आयोजन किया जायेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने बताया अपने अधिकारों को लेकर राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री सहित राज्यों के राज्यपाल व मुख्यमंत्रियों को कई अहम बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपे जायेंगे।

उत्तराखंड