नैनीताल की आंतरिक सड़कों की दुर्दशा को लेकर भाजपा नेता मनोज जोशी व अधिवक्ता नितिन कार्की ने सीएम धामी को सौंपा पत्र- सड़कों का रख रखाव करने के लिये बजट की करी मांग

नैनीताल की आंतरिक सड़कों की दुर्दशा को लेकर भाजपा नेता मनोज जोशी व अधिवक्ता नितिन कार्की ने सीएम धामी को सौंपा पत्र- सड़कों का रख रखाव करने के लिये बजट की करी मांग

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल के एक दर्जन से अधिक आंतरिक मार्गो की दुर्दशा व बदहाल स्थिति को लेकर आज नगर पालिका के नामित सभासद मनोज जोशी व हाईकोर्ट में अधिवक्ता नितिन कार्की ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर पत्र सौंपा।
इस दौरान सीएम को दिये गये पत्र में बताया गया कि नैनीताल शहर में आने वाले आंतरिक मार्ग पूर्व में लोक निर्माण विभाग के अधिकार क्षेत्र में आते थे और इनका रख रखाव व मेंटनेंस भी विभाग द्वारा किया जाता था परन्तु अब उक्त सभी मार्गो को नगर पालिका परिषद को स्थानान्तरित कर दिया गया है मगर पालिका के पास इनके रख रखाव को लेकर बजट की कोई व्यवस्था नहीं होने से आंतरिक मार्गो की दशा बहुत खराब हो गयी है जिससे आम जनमानस को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है लिहाजा उक्त आंतरिक मार्गो के रख रखाव को लेकर बजट आवंटित करने की कृपा करें जिससे की शहर की खूबसूरती बनी रहे और लोगों को आवागमन में सहुलियत मिल सके।

उत्तराखंड