नैनीताल की सड़कों में दिखा सेही का जोड़ा

नैनीताल की सड़कों में दिखा सेही का जोड़ा

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल की सड़क में भागते हुवे एक सेही (पोक्युपाइन) के जोड़े का सुंदर वीडियो सामने आया है आज कल कर्फ्यू के कारण सड़को में आवाजाही ठप है जिसके कारण जंगली जानवर सड़कों पर स्वछंद विचरण करते हुवे देखे जा रहे हैं।
नैनीताल राजभवन मोटर मार्ग में एक जीप के आगे आगे दौड़ता एक सेही का जोड़ा कैमरे में कैद हुआ है।

रात के समय जब नैनीताल पुलिस का वाहन अपनी गश्त पर था तभी अचानक मार्ग में आकर्षक सेही का एक जोड़ा आ गया बेहद सुंदर इस वन्यजीव की मस्त चाल ने गाड़ी में सवार लोगों को आकर्षित कर दिया और किसी ने उसका वीडियो बना दिया।गाड़ी की लाइट और साइरन सुनकर सेही का जोड़ा सड़क के बीचों बीच दौड़ने लगा और काफी दूर तक सड़क में भागने के बाद सेही सड़क से रेलिंग पार करते हुए जंगल की तरफ चला गया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
किसी भी खतरे को भांपते हुए अपने जहरीले कांटे फैंकने वाले सेही(सौल) के जोड़े ने किसी भी तरह से वार नहीं किया।
डी.एस.बी.कॉलेज मार्ग में इन दिनों शाम के समय सुनसान होने से गुलदार,घुरड़,कांकड़, भालू,उल्लू व सौल आदि जानवर देखने को मिल रहे हैं।

उत्तराखंड