रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल के पत्रकारों ने आज नगर पालिका सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक कर तमाम पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चिंतन मनन किया।
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह शामिल हुवे और बैठक का संचालन राजू पाण्डे व रितेश सागर ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर एनयूजे के नव नियुक्त पदाधिकारी अफजल हुसैन फौजी व जिला महासचिव प्रशांत दीक्षित का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।
इस बीच पत्रकारिता में वर्तमान परिपेक्ष्य में आने वाली चुनौतियों व भावी संभावनाओं पर चर्चा हुई साथ ही इस बात पर भी मंथन किया गया कि पत्रकार व शासन-प्रशासन के बीच कैसे सामंजस्य बिठाया जाये और कैसे बिना दवाब के निडर पत्रकारिता के स्वर उकेरे जाये जिससे कि पत्रकार वर्तमान चुनौतियों के बीच शोषित होने से बचे।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार किशोर जोशी,दामोदर लोहनी,भूपेंद्र मोहन रौतेला,वीरेंद्र बिष्ट,गौरव जोशी,नवीन जोशी,रमेश चंद्रा, अजमल हुसैन,कांता पाल,सुनील बोरा,नवीन पालीवाल,विनोद कुमार, संतोष बोरा,नवीन तिवारी,संदीप कुमार,मुनीब रहमान,पंकज कुमार,दीप्ति बोरा व गुंजन मेहरा सहित तमाम पत्रकार मौजद रहे।