नैनीताल में पुलिस ने नई व्यवस्था के तहत चलाया विशेष अभियान- नाबालिक बच्चों से बाइक या फोर व्हीलर चलवाया तो मुश्किल में पड़ेंगे पेरेंट्स

नैनीताल में पुलिस ने नई व्यवस्था के तहत चलाया विशेष अभियान- नाबालिक बच्चों से बाइक या फोर व्हीलर चलवाया तो मुश्किल में पड़ेंगे पेरेंट्स

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नाबालिक बच्चों को टू-व्हीलर या फोर व्हीलर थमाने वाले सभी पेरेंट्स सावधान हो जायें ऐसे बच्चों के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने आज से शहर में मुहिम छेड़ दी है। नैनीताल में पुलिस नई व्यवस्था के तहत इस विशेष अभियान को चला रही है।
शहर में नाबालिक बच्चों के हाथ रेसर बाइक और कार देकर खुश होने वाले पेरेंट्स की मुश्किलें भी बढ़ सकती है क्योंकि पुलिस ने आज से चलाये इस अभियान में लोगों से नाबालिक बच्चों को गाड़ी ना देने की अपील की है।

शहर में कई लोग ऐसे हैं जो नाबालिक बच्चों को बाइक देकर स्कूल भेजते हैं उसको भी पुलिस ने गंभीरता से लेते हुवे शहर के सभी स्कूल प्रबंधनों के साँथ वार्ता कर स्कूल आने-जाने पर प्रतिबंध लगाने को कहा है।
पुलिस का मानना है कि इस अभियान के बाद लगातार बढ़ रहे हादसों में काफी हद तक कमी आयेगी और पेरेंट्स अपने बच्चों को व्हीकल देने से पहले दस बार सोचेंगे।

उत्तराखंड