रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- किस तरह लोग अपने गुस्से पर नियंत्रण नही रख पाते और कैसे छोटे से मसले में किसी की जान पर बन आती है इसका ताजा मामला नैनीताल में देखने को मिला है।
दरअसल शहर में इन दिनों अवैध निर्माणों की बाड़ सी आ गई है ऐसे ही एक मामले में प्राधिकरण कर्मियो की टीम ने शहर के तमाम हिस्सों में जाकर निर्माण रुकवाने के साथ सील की कार्यवाही कर रही थी इसी कड़ी में टीम द्वारा राजू सिंह का अवैध निर्माण भी सील कर दिया गया प्राधिकरण की टीम में महेश जोशी भी शामिल थे
कल शाम महेश जोशी एक दुकान से जब समान खरीद रहे थे तब वहा आरोपी राजू सिंह भी पहुंच गया बातों बातों में युवक अभ्रदता पर उतर आया और गुस्से में उसने महेश जोशी पर बाइक की चाबी से हमला कर दिया किसी तरह आस पास खड़े लोगों ने बीच बचाव कर महेश जोशी को उपचार हेतु बीड़ी पाण्डे अस्पताल ले जाया गया उनके सर पर टाँके लगाये गये है।
प्राधिकरण कर्मी महेश जोशी ने राजू सिंह के खिलाफ कोतवाली मल्लीताल में तहरीर लिखवाई है बतौर कोतवाल आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323,324,504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।