नैनीताल में भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक शुरु- प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार व प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य मौजूद- आगामी विधान सभा चुनाव की रणनीति पर हो रहा है मंथन

नैनीताल में भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक शुरु- प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार व प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य मौजूद- आगामी विधान सभा चुनाव की रणनीति पर हो रहा है मंथन

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- जैसे जैसे चुनावी वर्ष करीब आता जा रहा है वैसे वैसे सत्तारूढ़ बीजेपी सहित अन्य सभी दलों ने तैयारियों को अंजाम देना शुरु कर दिया है।

उत्तराखंड की सियासत पर दोबारा से काबिज होने के लिये भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को कार्य समितियों के जरिये सियासी गुर सिखाने में जुट गई है और प्रदेशभर में जिलेवार पार्टी कार्य समितियों का आयोजन कर रही है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इसी कड़ी में आज नैनीताल में जिला कार्य समिति का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार,जिले के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट कार्यकताओं की नब्ज टटोलकर आगामी विधानसभा चुनाव की कुशल रणनीति के मंत्र दे रहे हैं।

नैनीताल क्लब के शैले हॉल में हो रही जिला कार्य समिति की बैठक दो चरणों में आयोजित हो रही है जिसमें जिलेभर के कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है सभी को सरकार व संगठन के क्रियाकलापों की जानकारी दी जा रही है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि कार्य समिति कई मायनों में खास है क्योंकि आगामी वर्ष चुनाव का है लिहाजा सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं के माध्यम से हर घर तक पहुंचाना इसका पहला मकसद है साथ ही संगठनात्मक दृष्टि से भी ये बेहद खास है क्योंकि सरकार व संगठन के आपसी सामंजस्य से ही जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाता है।
मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार कार्यकर्ताओं के जरिये हर घर तक अपना लेखा जोखा पहुँचायेगी।

उत्तराखंड