रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- राम सेवक सभा की ओर से निकाले गए होली जुलूस में जमकर अबीर-गुलाल उड़ा।
आकर्षक वेशभूषा में सजे बच्चों पुरुषों व महिलाओं द्वारा धीरे-धीरे विलुप्त हो रही कुमाऊंनी संस्कृति को भी जीवंत किया हालांकि कोविड के गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए इस बार बीते वर्षों के मुताबिक लोगों की संख्या कम देखी गई।
राम सेवक सभा के 25वें फागोत्सव के तहत रविवार को राम सेवक सभा प्रांगण में नन्हें मुन्ने बच्चे स्वांग के तहत राधा, कृष्ण,शिव समेत विभिन्न रूपों में सजे हुए पहुंचे तथा लोक कलाकारों द्वारा होली के गीतों से समा बांध दिया इस दौरान लोग जमकर थिरकने पर मजबूर हो गए।
होली जुलूस में बच्चों के साथ बड़े होल्यार चल रहे थे होल्यार वहाँ हो रही जय जयकार जनकपुर जाना है…आदि विभन्न प्रकार की होली गायकी के साथ जो नर जीवे खेले फाग…गीत गाकर आशीष भी दे रहे थे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
होली जुलूस मल्लीताल बाजार,आर्यसमाज,कमेटी लाइन,जयलाल साह बाजार से होता हुआ वापस राम सेवक सभा प्रांगण पहुंचकर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ललित तिवारी द्वारा किया गया।
इस दौरान सभा अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी,डॉ ललित तिवारी,राजेंद्र लाल साह, सुमन साह, मुकेश जोशी विमल चौधरी, देवेंद्र लाल साह,कमलेश ढौंडियाल, बॉब बजेठा,कैलाश जोशी,भुवन बिष्ट,राजा साह मां नैना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के संस्थापक पुनीत टंडन,आदि मौजूद रहे।