नैनीताल में 4 के ब्लड सैम्पल

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- जिला चिकित्सालय बीडी पाण्डे की तरफ से आज 4 लोगो के ब्लड सैम्पल जांच के लिये हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिये है जानकारी के मुताबिक इनसे 2 लोग तिब्बती व 2 लोग वो जो बाहर से वापस घर आये है इन सभी चारो के आज बीड़ी पाण्डे अस्पताल ने ब्लड के सैम्पल लेकर हल्द्वानी भेज दिये है और इनको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
बीड़ी पाण्डे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ के एस धामी ने बताया कि सभी लोग संदिग्ध है और पूरी निगरानी में उनको रखा गया है इसके अलावा धामी ने कहा कि कल से ऐसे सभी संदिग्ध मरीजों को कुमाऊं मंडल के दोनों पर्यटक आवास गृहों में शिफ्ट किया जायेगा जिससे कि संक्रमण फैलने से रोका जा सके इसके साथ ही जिन लोगो को घरों पर एकांतवास दिया है उनको भी वही शिफ्ट किया जायेगा।
धामी ने कहा कि शासन को इस बाबत सूचित किया गया था कि अस्पताल में कम जगह होने के कारण थोड़ा दिक्कतें आ रही है जिसे शासन ने गंभीरता से लेते हुवे कुमाऊं मंड़ल के दोनों पर्यटक आवास गृहों में इनको रखने की अनुमति दे दी है और कल निगम के सभी कर्मचारियों की ट्रेनिग कराई जायेगी जिसमे उनको कैसे देखरेख करनी है उसकी पूरी जानकारी दी जायेगी।