रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- अक्सर होने वाली घरेलू गैस की दिक्कत व उससे सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली गृहिणियों को जल्द ही नैनीताल नगर पालिका पाइप लाइन के जरिये गैस देकर बड़ी सौगात देने जा रही है।
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड व नगर पालिका के साझा प्रयासों से शहरवासियों को नेशनल गैस पाइप लाइन के जरिये आसानी से हर घर तक पाइप द्वारा गैस सुविधा देने की योजना पर मंथन किया जा रहा है।
अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले एक-दो माह के भीतर शहर का हर घर इस योजना से लाभान्वित होगा और वक्त बेवक्त खत्म होने वाली गैस की समस्या से भी निजात मिलेगी।
पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी के मुताबिक हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड व नगर पालिका के बीच योजना को लेकर अनुबंद किया गया है और इस दिशा में तेजी से काम भी चल रहा है और जल्द ही स्थान का चयन कर एचपीसीएल को गैस प्लांट लगाने की अनुमति दी जायेगी।