पंत पार्क में लग रहे अवैध फड़ खोखों के खिलाफ चला नगर पालिका का डंडा- पालिका से जारी लाइसेंस धारी ही लगायेंगे फड़

पंत पार्क में लग रहे अवैध फड़ खोखों के खिलाफ चला नगर पालिका का डंडा- पालिका से जारी लाइसेंस धारी ही लगायेंगे फड़

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देशों के क्रम में एक बार फिर नैनीताल नगर पालिका ने पंत पार्क से गुरुद्वारे तक लगने वाले अवैध फड़ खोखों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुवे सामान जब्त व चलानी कार्यवाही शुरु कर दी है।
नैनीताल में आज पालिका की टीम पूरे लाव लश्कर के साँथ पंत पार्क पहुंची और सभी को चेतावनी जारी करते हुवे कहा कि जिन लोगों को नगर पालिका से लाइसेंस जारी हुवे हैं वहीं लोग अपने फ़डों को लगाये।

अनाउंसमेंट के जरिये पालिका कर्मियों ने फड़ व्यवसाइयों को सूचित करते हुवे कहा कि पालिका द्वारा केवल 120 लोगों को ही दुकानें लगाने की अनुमति दी गई है और जो लोग समयबद्ध तरीके से अपनी दुकानों को लगायेंगे जिन लोगों को पालिका से लाइसेंस जारी नहीं हुवे हैं वो अपने फ़डों को हटा लें अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुवे सामान जब्त किया जायेगा।

उत्तराखंड