रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- भवाली परिवहन निगम के आधुनिक रोड़वेज बस अड्डे के साथ ही मल्टी स्टोरी पार्किंग को लेकर राज्य के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने आज भूमि पूजन कर शिलान्यास करते हुवे शहर वासियों को बड़ी सौगात दी है।
करीब 4 करोड़ 26 लाख 92 हजार की लागत से तैयार हो रहे आधुनिक बस अड्डे के साथ ही मल्टी स्टोरी पार्किंग की सुविधा मुहैया होने से भवाली वासियों के साथ ही सैलानियों को भी बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि जन भावनाओ को ध्यान में रखते हुवे और शहर को जाम की दिक्कत से निजात दिलाने के लिये ये प्लान तैयार किया गया है इसके बनने से निश्चित रुप से शहर वासियों को इसका लाभ मिलेगा और लोग आसानी से सफर तय कर सकेंगे।
इस मौके पर विधायक संजीव आर्य,भवाली नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।