पर्यटन कारोबार पर कोरोना की जबरदस्त मार- 30 प्रतिशत बुकिंग कैंसिल

Spread the love

रिपोर्ट- राजू पाण्डे
नैनीताल- पर्यटन के रुप मे अपनी दुनियाभर में खासा पहचान रखने वाले उत्तराखंड के पर्यटन कारोबार पर कोरोना वायरस की जबरदस्त मार पड़ी है पिछले करीब 1 सप्ताह में नैनीताल सहित पूरे प्रदेश के होटलों में करीब 30 से 40 प्रतिशत तक की बुकिंग रद्द हो गई है इसके अलावा आगे मई-जून में होने वाली एडवांस बुकिंग की बंद हो गई है और अगर यही हाल रहा तो राज्य की आर्थिकी पर इसका प्रभाव पड़ना तय माना जा रहा है।


कुल मिलाकर देखे तो कोरोना वायरस की चौतरफा मार से ना केवल पर्यटन कारोबार प्रभावित हो रहा है बल्कि इससे हजारों लोगों पर भी रोजी रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है।
उत्तराखंड होटल एंड रेस्ट्रोरेंट एसोसिएसन के अध्यक्ष संदीप साहनी की माने तो राज्य के सभी होटल्स में हर रोज बुकिंग कैंसिल हो रही है जो कि पर्यटन कारोबार के लिये शुभ संकेत नही है।