रिपोर्ट- राजू पाण्डे
नैनीताल:- आगामी पर्यटन सीजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधिकारियों व पर्यटन कारोबारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर यातायात व पार्किंग के साथ ही तमाम बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की इस दौरान बैठक में मौजूद पर्यटन कारोबारियों के भी सुझाव लिये।
Dm सविन बंसल ने अधिकारियों को कहा कि देश विदेश से आने वाले सैलानियो को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो और वो सुगम यात्रा करे इसके लिये सभी तरह की तैयारियों को समयबद्ध चाक चौबंद किया जाये और शहर में यातायात बाधित ना हो इसके लिये पूर्व की भांति रुसी बाईपास व नारायण नगर में पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी वहा से सैलानियो को शटल सेवा के जरिये नैनीताल लाया जायेगा इसके अलावा DM ने सभी टैक्सी संचालकों से कहा कि वो पर्यटकों से मनचाहे रेट ना ले और अगर कोई तय रेटो से अधिक किराया लेता पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।