पर्यावरण मित्रों की हड़ताल का मामला पहुंचा हाईकोर्ट- सरकार को पूरे मामले पर उचित निर्देश जारी करने की करी मांग- कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुवे 28 जुलाई की तिथि की नियत

पर्यावरण मित्रों की हड़ताल का मामला पहुंचा हाईकोर्ट- सरकार को पूरे मामले पर उचित निर्देश जारी करने की करी मांग- कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुवे 28 जुलाई की तिथि की नियत

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 8 दिनों से चरणबद्ध आंदोलन कर रहे पर्यावरण मित्रों का मामला याचिका के जरिये नैनीताल हाईकोर्ट की दहलीज तक पहुंच गया है।


अधिवक्ता नीरज तिवारी की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि सूबे में पर्यावरण मित्र अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं जिसकी वजह से शहर-शहर कूड़े के ढ़ेर जमा हो गये हैं ऐसे में लोगों का स्वच्छ पर्यावरण का मौलिक अधिकार बाधित हो रहे है साथ ही कूड़े के जमा ढेरों से महामारी का भी खतरा बना हुआ है।
याचिका में कहा गया है कि सरकार की अनदेखी व पर्यावरण मित्रों की हठधर्मिता के चलते जनता कूड़े के ढेरों के बीच रहने को मजबूर है।
याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट से प्रार्थना की गई है कि इस पूरे मामले पर सरकार को उचित निर्देश पारित किये जायें जिससें कि कूड़े को उठाने के लिये कोई वैकल्पिक इंतजामात किये जायें जिससें लोगों का जीवन और पर्यावरण सुरक्षित हो।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
हाईकोर्ट ने मामले की गम्भीरता को देखते हुवे याचिकाकर्ता की प्रार्थना को स्वीकार कर आगामी 28 जुलाई को विस्तृत सुनवाई हेतु तिथि नियत की है।
मामला लोगों की सेहत व पर्यावरण से जुड़ा है तो उम्मीद की जा रही है कि 28 जुलाई को कोर्ट पूरे मामले पर कोई बड़ा आदेश जारी कर सकती है।

उत्तराखंड