पशु पालकों को सरकार की सौगात

पशु पालकों को सरकार की सौगात

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- राज्य के काश्तकारों को बड़ी सौगात देते हुवे सरकार 1 लाख पशुओं को बीमा की सुविधा दे रही है इस योजना से पहाड़ी व मैदानी दोनों ही क्षेत्रों के काश्तकारों को लाभ मिल रहा है।

योजना के अनुरूप पहाड़ी क्षेत्रों में रह रहे बीपीएल व एससीएसटी परिवारों को 20 प्रतिशत देय होगा और 80 प्रतिशत प्रीमियम सरकार देगी और सामान्य परिवारों को 30 प्रतिशत प्रीमियम देय होगी और 70 प्रतिशत अदायगी सरकार करेगी इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों के बीपीएल व एससीएसटी परिवारों को 40 प्रतिशत प्रीमियम देय होगी बांकि 60 प्रतिशत प्रीमियम सरकार देगी इसके अलावा सामान्य परिवारों को 50 प्रतिशत प्रीमियम देनी होगी बांकि 50 प्रतिशत प्रीमियम सरकार देगी।
राज्य में जारी इस नई योजना के तहत अभी तक करीब 40 हजार पशुओं का बीमा हो चुका है।

बाढ़,भूकंप व दैवीय आपदाओं के दौरान काश्तकारों को होने वाले पशुओं के नुकसान को देखते हुवे सरकार ने इस योजना को लागू किया है जिससे कि काश्तकारों को पशुओं की क्षति पर मुआवजा मिल सके।
पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ के के जोशी के मुताबिक विभाग लगातार काश्तकारों से संवाद कर बीमा योजना की जानकारी दे रहा है

और इसमें पहले चरण में करीब 1 लाख पशुओं को बीमा की सुविधा दी जा रही है इसके अलावा उन्होंने कहा कि निराश्रित पशुओं को लेकर भी विभाग पूरी निष्ठा से काम कर रहा है विभाग की तरफ से 28 रजिस्टर्ड गौशालाओं को अनुदान भी दिया गया है जिसका सालाना खर्च करीब ढ़ाई करोड़ हो रहा है और आगे भी राज्य में तमाम जगहों पर रजिस्टर्ड गौशालाओं को निराश्रित पशुओं के भरण-पोषण को अनुदान दिया जायेगा ताकि सड़कों से निराश्रित पशुओं को एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सकें।

उत्तराखंड