पहाड़ में आलू की फसल बर्बाद- मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज साह ने प्रभावित इलाकों का किया दौरा- मुआवजे की जगी आश

पहाड़ में आलू की फसल बर्बाद- मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज साह ने प्रभावित इलाकों का किया दौरा- मुआवजे की जगी आश

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल-(धारी)- नैनीताल जिले के तहत धारी ब्लॉक में आने वाले दर्जनों गांवों के काश्तकारों पर पड़ी मौसम की मार से बर्बाद हुई आलू की फसल और उसके नुकसान का आंकलन करने के लिये प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया है इसी कड़ी में आज मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज साह ने पदमपुरी(तल्ला लदफोड़ा) बुराशी,मझेड़ा,पोखराड,बना व सुनकिया में पाले से आलू की फसल को हुवे नुकसान का जायजा लिया और काश्तकारों की समस्याओं को सुना।

इस दौरान मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज साह ने कहा कि बीते दिनों से रात में अत्यधिक पाला गिरने के कारण नदी किनारे के गांवों में काश्तकारों द्वारा लगाये गये आलू की फसल जल गई है जिससे काश्तकारों को भारी नुकसान हुआ है
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
लिहाजा वो जिला उद्यान अधिकारी व जिला कृषि अधिकारी को पत्र भेजकर आलू की फसल को हुवे नुकसान का सर्वे कराकर बीमा कंपनी व सरकार से काश्तकारों को राहत दिलवाने की मांग करेंगे।

उत्तराखंड