रिपोर्ट- भीमताल
भीमताल-(नैनीताल)- कांग्रेस पार्टी लगातार किसानों के पक्ष में समय-समय पर अपनी आवाज उठाती रही है और सत्तारूढ़ बीजेपी पर किसान विरोधी होने का आरोप भी लगाती रही है।
ताजा मामला भीमताल विधानसभा क्षेत्र के धारी,रामगढ़ और ओखलकांडा के किसानों को पीएम किसान बीमा योजना के तहत खरीफ की फसलों में निजी कंपनियों द्वारा किये जाने वाले बीमा में धोखाधड़ी का आरोप लगाकर एक बार फिर कांग्रेस ने इसको मुद्दा बनाया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,पूर्व जिला पंचायत सदस्य व नैनीताल सहकारी बैंक के निदेशक गोपाल बिष्ट ने धारी, रामगढ़ व ओखलकांडा के ग्रामीण इलाकों का दौरा कर खरीफ की फसलों में हुवे नुकसान का जायजा लिया और उप जिलाधिकारी के माध्यम से सूबे के सीएम तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित कर उक्त ग्रामीण इलाकों में कोरोना व मौसम की मार झेल रहे काश्तकारों की फसलों को हुवे नुकसान का नए सिरे से आंकलन कर प्रीमियम राशि को बढ़ाने की मांग की है साथ ही चेतावनी भी दी है अगर सरकार व बीमा कंपनियों ने आपसी संवाद कर दोबारा फसलों के नुकसान का आंकलन नही किया तो वो न्यायालय की शरण मे जाने को विवश होंगे।
गोपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि धारी,रामगढ़ और ओखलकांडा के ग्रामीण इलाके फलों व सब्जियों के उत्पादन को लेकर अपनी अलग पहचान रखता है ऐसे में इस बार मौसम की बेरुखी व कोरोना की मार से यहाँ उगने वाले आलू व अन्य साग-सब्जियों को 80 फीसदी से अधिक नुकसान हुआ है इसके बावजूद काश्तकारों को बीमा कंपनियों द्वारा ठगा जा रहा है जबकि मानकों के अनुसार अस्सी फीसदी फसलों के नुकसान होने के बाद भी बीमा कंपनियां काश्तकारों को उनके द्वारा किये गए बीमा के प्रीमियम राशि से भी कम बीमा धनराशि का भुगतान किया जा रहा है जो काश्तकारों के साथ सरकार व बीमा कंपनियों द्वारा सीधे-सीधे छलावा किया जा रहा है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
गोपाल सिंह बिष्ट ने राज्य व केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुवे तत्काल प्रभाव से भीमताल विधानसभा के तहत आने वाले धारी,रामगढ व ओखलकांडा के ग्रामीण क्षेत्रों के काश्तकारों की फसलों के नुकसान का नए सिरे से आंकलन कर बीमा प्रीमियम राशि को बढ़ाने की मांग की है।
उक्त आशय का आज गोपाल सिंह बिष्ट द्वारा उप जिलाधिकारी धारी को सीएम तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित किया गया इस दौरान उनके साथ देवेंद्र सिंह डंगवाल,दिवान सिंह बिष्ट,कैलाश सिंह बिष्ट,रघु कुमार,सुंदर सिंह बिष्ट,भवान सिंह,पूरन सिंह,प्रशांत जोशी व कैलाश कुमार सहित दर्जनों काश्तकार मौजूद रहे।।।