पीएम मोदी का देश के नाम पांचवा संदेश- चाह भी है,राह भी

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पीएम मोदी ने आज पांचवी बार देश को संबोधित करते हुवे कहा कि भारत कोरोना से लड़ाई लड़ने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है जिस तरह से अभी तक देश की जनता ने संकट की इस घड़ी में धैर्य व साहस का परिचय दिया है उसका पूरी दुनिया सलाम कर रही है और आगे भी इसी तरह से हम सभी को युही अदम्य साहस का परिचय देना है तभी हमारा संकल्प इस संकट के सामने विराट होगा और हमको इस कोरोना से बचना भी है और आगे भी बड़ना है इसी लिये हर वर्ग को शामिल करते हुवे भारत सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है।
पीएम मोदी ने कहा आज कोरोना ने हमको कई नई चीजें सीखने और सिखाने को दी है इसलिये आज वक्त के हिसाब से जरूरत है कि हम अपने स्थानीय उत्पातो को आगे बडाये और उसकी ब्रांडिंग करे जिससे को स्थानीय उत्पात विश्व स्तर पर विख्यात हो।
पीएम मोदी ने कहा कि 18 मई से पहले लॉकडाउन 4 का ऐलान किया जायेगा जो बिल्कुल नये रंग व नये नियमो वाला होगा।
अंत में पीएम ने कहा कि भारत कोरोना से लड़ेगा भी और आगे भी बड़ेगा इसलिये सभी को नई संकल्प शक्ति को लेकर आगे बड़ना है।