पेट्रोल पंप से बढ़ेगी निगम की आय- ताड़ीखेत के बाद अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में होगा पेट्रोल पंप का संचालन- मार्केटिंग पर रहेगा फोकस

पेट्रोल पंप से बढ़ेगी निगम की आय- ताड़ीखेत के बाद अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में होगा पेट्रोल पंप का संचालन- मार्केटिंग पर रहेगा फोकस

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखने वाले राज्य सरकार का उपक्रम कुमाऊं मंडल विकास निगम अपनी आय बढ़ाने के लिये कुमाऊं के कई जनपदों में पेट्रोल पंप लगाने जा रहा है।
निगम प्रबंधन लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुवे कार्य क्षेत्र में विस्तार करने जा रहा है इसके लिये बाकायदा पूरा प्लान तैयार किया गया है जहाँ एक ओर पर्यटक आवास गृहों को चौबंद किया जा रहा है वहीं निगम पेट्रोल पम्पों के जरिये भी अपने को और सशक्त बनाने जा रहा है।

निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर के मुताबिक कुमाऊं के अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ जिले में पंप निगम पंप का संचालन करने जा रहा है इसके अलावा नैनीताल जिले के गरमपानी व नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग में भी जल्द पेट्रोल पंप खुलेगा।
एमडी तोमर के मुताबिक पर्यटन सीजन के दौरान बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों का रुख करते हैं और उस दौरान पेट्रोल की दिक्कत होने लगती है जिसका सभी लोगों पर असर पड़ता है लिहाजा निगम जन सुविधा को ध्यान में रखते हुवे इन सभी जगहों पर अपने पम्पों को लगाने जा रहा है।

उत्तराखंड