पेपर लीक मामला- 31 अभ्यर्थियों को चिन्हित कर बयान दर्ज करने के साँथ ही साक्ष्य संकलन की कार्यवाही शुरु- 108 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार तो 7 पर लगा गैंगेस्टर एक्ट

पेपर लीक मामला- 31 अभ्यर्थियों को चिन्हित कर बयान दर्ज करने के साँथ ही साक्ष्य संकलन की कार्यवाही शुरु- 108 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार तो 7 पर लगा गैंगेस्टर एक्ट

Spread the love

रिपोर्ट- हरिद्वार
हरिद्वार- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई पटवारी भर्ती प्रकरण में अभी कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
एसआईटी ने परीक्षा से एक दिन पहले लीक हुए पेपर हासिल कर परीक्षा देने वाले 31 अभ्यर्थियों को भी चिन्हित कर उनके बयान दर्ज करने के साँथ ही साक्ष्य संकलन की कार्यवाही शुरू कर दी है।

हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने इसका खुलासा करते हुवे बताया कि पटवारी भर्ती घोटाला सामने आते ही पूर्व में आठ आरोपी गिरफ्तार कर उन पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई थी। एसआईटी द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा देने वाले 31 अभ्यर्थियों को चिन्हित कर एसआईटी उनसे पूछताछ और साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।
एसआईटी की जांच में सामने आया है कि इस प्रकरण में अन्य कई लोग शामिल हैं जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
एसएसपी अजय सिंह ने ये भी बताया कि एक अभ्यर्थी से सात से आठ लाख रुपए नकल माफियाओं ने लिए थे लेकिन अभी सारा पैसा रिकवर नही हो पाया है।

उत्तराखंड