पेरोल पर 15 दिन के लिए बाहर आये युवक ने नैनीताल हनुमानगढ़ी के पास दी आत्महत्या की सूचना- सर्च में जुटी पुलिस

पेरोल पर 15 दिन के लिए बाहर आये युवक ने नैनीताल हनुमानगढ़ी के पास दी आत्महत्या की सूचना- सर्च में जुटी पुलिस

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- हरिद्वार में उम्र कैद की सजा काट रहा युवक 15 दिन की पैरोल पर छूटकर घर आया था लेकिन घर न जाकर युवक द्वारा तल्लीताल स्थित हनुमागड़ी क्षेत्र से वीडियो कॉल के माध्यम से अपनी आत्महत्या की बात करहकर फ़ोन काट दिया जिसके बाद उसका फ़ोन नही लगा।
जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर कुन्हारी लक्षण निवासी राजीव सैनी हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था जिसे हरिद्वार के रोशनाबाद जेल में रखा गया था युवक 15 दिन की पैरोल पर छूट कर घर आया था जिसके बाद वह हाईकोर्ट में अपने वकील से मिलने नैनीताल पहुंचा लेकिन पैरों से छूट कर घर जाने की वजह युवक हनुमानगढ़ी क्षेत्र पर पहुंचकर अपनी जिंदगी से परेशान होने के बाद कहते हुए वीडियो बना रहा था और इसकी सूचना उसने अपने परिजनों को भी दी। जिसके बाद युवक का परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया वहीं परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए देर रात त्रिताल पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद गुरुवार को एसटीआरएफ की टीम परिवार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हनुमानगढ़ी के जंगलों पर सर्च अभियान चलाया गया लेकिन पुलिस को इस बीच कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

प्रभारी अशोक श्याम सिंह बोरा ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान पहाड़ी क्षेत्र में कैदी का केवल पर्स बैग बरामद हुआ है। फिलहाल पूरे जंगल में युवक से संबंधित अन्य कोई चीजें बरामद नहीं की हुई और ना ही युवक का कुछ पता चला उन्होंने कहा कि युवक विडीओ में ज़िन्दगी से परेशान होने की बात कह रहा था।

उत्तराखंड