रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- लोपिंग करने के दौरान पेड़ पर चढ़ा मजदूर अनियंत्रित होकर ऊंचाई से जमीन पर गिर गया आनन फानन में संगी मजदूर उसे बीड़ी पाण्डे जिला चिकित्सालय लेकर आये जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और उसके सिर पर करीब 10 टांके लगाये उसके बाद उसे हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक बीड़ी पाण्डे अस्पताल के पास पेड़ों में लोपिंग का काम चल रहा है उन्ही पेड़ों पर सूखाताल निवासी करीब 33 वर्षीय उत्तम सिंह नामक मजदूर भी काम कर रहा था और लोपिंग के लिये ऊंचे पेड़ पर चढ़ा था और वो अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया जिससे उसके सर पर गंभीर चोटें लगी है डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।