पोस्टर विवाद- नगर पालिका बनी अखाड़ा- रंगकर्मियों ने ईओ सहित पालिका कर्मियों के साँथ की अभ्रदता- जमकर मचा बबाल- पुलिस ने रंगकर्मियो के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

पोस्टर विवाद- नगर पालिका बनी अखाड़ा- रंगकर्मियों ने ईओ सहित पालिका कर्मियों के साँथ की अभ्रदता- जमकर मचा बबाल- पुलिस ने रंगकर्मियो के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में आज पोस्टर विवाद के चलते नगर पालिका अखाड़े में तब्दील हो गई और जमकर बबाल मच गया हंगामा इस कदर बढ़ गया कि बीच वचाव में पालिका के अध्यक्ष सहित कर्मचारियों को उतारना पड़ा मगर बात फिर भी नही बनी और हाथापाई की नौबत आ गयी और मामला थाने तक पहुंच गया फिर क्या था गुस्साये पालिका कर्मियों ने रंगकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के साँथ ही अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और रंगकर्मियों द्वारा दी गई क्रॉस शिकायती पत्र में जांच तलब की है।
अब आपको बताते हैं कि आखिर क्यों हुआ विवाद दरअसल ये पूरा मामला पोस्टर फाड़ने को लेकर है यहाँ रंगकर्मी इदरीश मलिक ने बताया कि वो अपनी टीम के साँथ बीएम शाह ओपन थियेटर पार्क में 5 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक रंगशाला का आयोजन कर रहे हैं जिसमें उनके द्वारा कलाकारों के पोस्टर लगाये गये थे लेकिन पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा द्वारा आज(गुरुवार) को संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत उनके कुछ पोस्टर्स को फड़वा दिया गया।


उसके बाद फिर क्या था गुस्साये रंगकर्मी ईओ वर्मा के ऑफिस में घूस गये और अपना आपा खो दिया और ईओ से भीड़ गये जमकर हंगामा किया।
रंगकर्मियों पर आरोप हैं कि उन्होंने ईओ के साँथ न केवल अभ्रदता की बल्कि उनके साँथ हाथपाई का भी प्रयास किया हंगामा बढ़ता देख पालिका कर्मी ईओ के कमरे में आये तो उनके साँथ भी धक्का मुक्की की गई इस बीच पालिका अध्यक्ष व कुछ सभासद भी पहुंचे और बमुश्किल मामला शांत कराया उसके बाद मामला थाने तक पहुंचा जहाँ पुलिस ने रंगकर्मियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पालिका में हुवे पोस्टर विवाद का ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है लोग इस घटना की निंदा भी कर रहे हैं।
ईओ अशोक कुमार वर्मा इस घटना से आहत हैं उनका कहना है कि रंगकर्मियों द्वारा उनके साँथ अशोभनीय व्यवहार किया गया है।

उत्तराखंड