प्रतिष्ठित सेंट जोजफ कॉलेज में छात्रों व शिक्षकों की कार्यशाला- आपदा और चिकित्सकीय प्रबंधन पर दिये टिप्पस

प्रतिष्ठित सेंट जोजफ कॉलेज में छात्रों व शिक्षकों की कार्यशाला- आपदा और चिकित्सकीय प्रबंधन पर दिये टिप्पस

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल के प्रतिष्ठित सेंट जोजफ कॉलेज में रोटरी क्लब बरेली व इंडियन सोसायटी ऑफ एनेस्थोलॉजिस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन) पर कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें कॉलेज के छात्रों एवं शिक्षकों को आपदा और चिकित्सकीय प्रबंधन को लेकर विषय विशेषज्ञों द्वारा गुर सिखाए गये।
सेंट जोजफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो की अध्यक्षता में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बरेली से आये डॉक्टरों ने शिक्षकों व छात्रों को सीपीआर और फस्ट-एड के साँथ ही स्कूल स्तर पर मॉकड्रिल सिखाया गया।

इस दौरान विशेषज्ञों ने चिकित्सकीय जानकारी देते हुवे बताया कि कैसे हम दिल का दौरा पड़ने या सांस न ले पाने जैसी आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति की जान बचा सकते हैं इसके अलावा फस्ट-एड के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
विशेषज्ञों द्वारा दी गयी जानकारियों को स्कूल के बच्चों ने बड़ी रोचकता के साँथ सीखा और जाना।
इस मौके पर कार्यशाला में मौजूद शिक्षकों व छात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।
कार्यशाला में स्कूल के प्रिंसिपल ब्रदर हेक्टर पिंटो,मिडिल स्कूल कोऑर्डिनेटर राकेश भट्ट,धर्मेन्द्र शर्मा,डॉ आर के भास्कर,डॉ मनोज हिरानी,डॉ डी पी गंगवार,डॉ आशु हिरानी,डॉ एस वी सिंह,डॉ राहुल बोहरा सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

उत्तराखंड