प्रदीप के लिये जीवन बनकर आई ममता- कूड़े के खड्ड में गिरे युवक की बचाई जान

प्रदीप के लिये जीवन बनकर आई ममता- कूड़े के खड्ड में गिरे युवक की बचाई जान

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आज का समय जब हम लोग परिचितों की मदद करने में भी कतराते हैं पुलिस के चक्कर ना लगाने पड़े इसके लिये किसी की मदद को आगे आने में भी डरते हैं वहीं ममता जैसे लोग भी हैं जो आगे बढ़कर किसी के लिये कैसे जीवन बनते हैं वो हम आपको बता रहे हैं।


दरअसल बीती रात एक युवक तल्लीताल कूड़े खड्ड के पास गहरी खाई में गिर गया और रातभर ठंड में पड़ा रहा सुबह तल्लीताल निवासी व्यापार मंडल की उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी ममता जोशी और उनके साथी प्रेम प्रसाद सुबह की सैर पर निकले थे तो उनकी नजर उक्त युवक पर पड़ी उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी पुलिस ने युवक को मृत मान लिया लेकिन ममता का दिल नहीं माना लेकिन गहरी खाई और कूड़ा वहाँ तक पहुंचना बहुत मुश्किल था लेकिन जब किसी को मदद का जज्बा हो तो हौसला अपने आप आ जाता है ममता भी अपने साथी के साँथ खाई में उतर गई उन्होंने युवक की नब्ज टटोली सांसे अभी तक चल रही थी ममता ने उसका सीना जोर जोर से मला ताकि उसे थोड़ी गर्मी मिले क्योंकि चोट और ठंड के कारण युवक ठंडा पड़ गया था।
घायल युवक की पहचान मनोरा निवासी प्रदीप के रुप में हुई है जिसे अस्पताल पहुंचा दिया गया है हालाकि युवक को काफी चोट लगी है और रातभर ठंड में रहने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है लेकिन ममता ने इंसानियत का फर्ज बखूबी निभाया।
हम ममता की हिम्मत और उसके जज्बे को सलाम करते हैं फिलहाल सभी लोग युवक की सलामती की दुआ कर रहे हैं।

उत्तराखंड