रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- भवाली के वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कपिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुवे एनयूजे-आई का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया नैनीताल के जिला अध्यक्ष प्रशांत दीक्षित की तरफ से भवाली में दैनिक समाचार पत्र अर्जुनभूमि के संवाददाता व वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कपिल को नैनीताल जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
संगठन में मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के बाद प्रवीण कपिल ने कहा कि वो सदैव संगठन व पत्रकारों के हितों में कार्य करेंगे।
प्रवीण कपिल को यूनियन का जिला उपाध्यक्ष बनने पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ गिरीश रंजन तिवारी,कुमाऊं मंड़ल के उपाध्यक्ष नवीन जोशी,जिला महामंत्री नवीन पालीवाल,नैनीताल नगर के अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी,वरिष्ठ पत्रकार किशोर जोशी,दामोदर लोहनी,रवि पाण्डे,भूपेंद्र मोहन रौतेला,राजू पाण्डे, वीरेन्द्र सिंह बिष्ट,गौरव जोशी,सुनील बोरा,रमेश चंद्रा, संदीप कुमार,नरेश कुमार,पंकज कुमार,सुनील भारती, कांता पाल,मुनीब रहमान व संतोष बोरा सहित नगर के समस्त पत्रकारों ने बधाई दी है।